पुलिस ने आरोपी के खिलाफ की कुर्की की कार्यवाही

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन लम्बे अरसे से थाना कालपी के एक अपराधिक मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी को न्यायालय के आदेश पर सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह की टीम के द्वारा गिरफ्तारी की उदघोषणा की कार्यवाही की गई।
टरनंनगंज चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह ने बताया कि कालपी थाना में दर्ज अपराध संख्या 304/2021 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम में अभियुक्त सूरज कबूतरा पुत्र स्वर्गीय राजू कबूतरा निवासी ग्राम लंगरपुर थाना कालपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय से गिरफ्तारी अधिपत्र एवं 82 सीआरपीसी कुर्की की उद्घोषणा जारी हुई थी। न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुपालन के क्रम में आज दिनांक 17 /5/ 25 को ग्राम लंगरपुर में स्थित अभियुक्त के मकान पर जारी आदेश की प्रति समक्ष गवाहन समीम पुत्र बच्चन निवासी ग्राम बेहटा बुजुर्ग थाना साढ जिला कानपुर नगर हाल पता ग्राम लंगरपुर कालपी निवासी गवाह प्रताप पुत्र लखन लाल निवासी लंगरपुर की मौजूदगी में अभियुक्त के मकान पर आदेश की प्रति चश्पा कराई गई। तथा नियमानुसार मुनादी कराकर प्रचार प्रसार मोहल्ले में कराया गया।
फोटो - गिरफ्तारी तथा कुर्की की उदघोषणा की कार्यवाही करती पुलिस टीम
What's Your Reaction?






