जब प्यार किया तो डरना क्या, प्रेमिका छत से कूद कर भागी फिर मंदिर में की शादी

May 21, 2025 - 06:57
 0  540
जब प्यार किया तो डरना क्या, प्रेमिका छत से कूद कर भागी फिर मंदिर में की शादी

सिरसा कलार,जालौन। प्रेम-प्रसंग में बंधे युवक-युवती ने बालिग होते ही समाज और परिवार की बंदिशें तोड़ते हुए सोमवार रात कथरी माता मंदिर में विवाह रचा लिया। जैसे ही मंदिर में शादी की खबर फैली, कस्बे में चर्चा का माहौल बन गया और देर रात तक मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में लोग जुट गए।

जानकारी के मुताबिक, सिरसा कलार निवासी साहिल (18) पुत्र गोविंद कुशवाहा का जखा निवासी सौम्या गुप्ता (18) पुत्री रामू गुप्ता से पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। सोमवार रात सौम्या अपने घर की छत से कूदकर प्रेमी साहिल के घर पहुंच गई। बेटी के गायब होने की सूचना पर परिजन घबरा गए और पिता रामू गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस प्रेमी-प्रेमिका को थाने ले आई। थानाध्यक्ष राजीव कुमार वेस ने बताया कि दोनों बालिग हैं, इसलिए पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। थाने से लौटने के बाद रात करीब 9 बजे दोनों ने कस्बे के प्रसिद्ध कथरी माता मंदिर में वरमाला डालकर विवाह कर लिया।

शादी की सूचना मिलते ही कस्बे में यह खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों लोग मंदिर में जुट गए। विवाह के समय प्रेमी साहिल के पिता गोविंद, चाचा कमल सिंह, मां और अन्य रिश्तेदार मंदिर में मौजूद रहे, जबकि प्रेमिका पक्ष का कोई भी व्यक्ति शादी में शामिल नहीं हुआ।

साहिल ने बताया कि वह जखा गांव से खीरा, तरबूज और सब्जी लेकर सिरसा बाजार में बेचता था। इसी दौरान उसकी प्रेमिका के भाई से दोस्ती हो गई और उसके घर आना-जाना शुरू हुआ। यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दो वर्षों तक चलने वाले प्रेम संबंध का अब विवाह के रूप में सुखद अंत हुआ।

प्रेमी जोड़े ने बताया कि मंगलवार को वे कोर्ट मैरिज भी करेंगे, ताकि उनके रिश्ते को कानूनी मान्यता भी मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow