गाजे-बाजे के साथ निकली गई विशाल तिरंगा यात्रा

अमित गुप्ता
कालपी जालौन मंगलवार को आपरेशन सिन्दूर की सफलता को दृष्टिगत रखते हुये कालपी नगर में गाजे बाजे के साथ धूमधाम पूर्वक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान नागरिको ने देश भक्त के नारे लगा कर वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान, पूर्व विधायक नरेन्द्र पाल सिंह जादौन, गौसेवा आयोग के सदस्य राजेश सिंह नूरपुर, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में मंगलवार को नगर मे तिरंगा यात्रा टरननगँज चौराहे से प्रारम्भ हुई। पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान ने कहा कि देश की सेना ने आपरेशन सिन्दूर के माध्यम से पाकिस्तान के आतँकी अडडो को नष्ट किया है। था साथ ही पाकिस्तान के सैन्य ठिकानो को भी तवाह किया है इस कार्य में भारत की सेना ने अदम्य साहस का परिचय दिया है और इसका श्रेय और सम्मान सेना को मिलना चाहिए। इस कार्यक्रम मे गौ सेवा आयोग के सदस्य राजेश सिंह सेँगर, नगर अध्यक्ष सुबोध द्विवेदी, कैलाश स्वरूप बाजपेई,आशुतोष मिश्रा,अरविन्द सोनी, सन्दीप गुप्ता, रामदत्त मोनस, अरविन्द शर्मा,विशाल सेंगर,देवेन्द्र श्रीवास्तव एड0,नमन अग्रवाल, बब्बन ठाकुर,हरभूषण सिंह चौहान,अंकित पुरवार,हर्षित पुरवार,हर्षित खन्ना,सुनील पटवा,नीतू गुप्ता,विनीत गुप्ता,राज योगिनी रंजनी पाल,राम आसरे सोनी, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कालपी तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी,नरेन्द्र द्विवेदी,,कोमल ठाकुर,कन्हैया मिश्रा, बृम्ह्रा सिंह यादव,राकेश पुरवार, रंजनी पाल, अतुल चौहान, देवेंद्र श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता,अमरीश अग्रवाल सभासद,राकेश यादव, नरेंद्र द्विवेदी,शुक्ला,धर्मेन्द्र सोनी,राजेश गुप्ता, सन्दीप निगम ,शैल विश्नोई ,, सर्वोदय शिक्षण संस्थान की छात्राओ समेत भारी संख्या में शामिल नागरिकों ने तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया। टरनंनगंज बाजार, सराफा मार्केट, खोवा मंडी, पुराना बस स्टॉप आदि स्थानों से होते हुए तिरंगा यात्रा का चौराहे में समापन किया गया।
What's Your Reaction?






