भीषण गर्मी और धूप से परेशान लोग आधार संशोधन के लिए लगे लाइन में

अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) भारत सरकार द्वारा आधार कार्ड बनवाने, संशोधन कराने एवं आधार कार्ड में नाम आदि संशोधन कराये जाने का अधिकार भारतीय डाक विभाग को सौप रखा है। जिसके लिए अलग काउंटर व कर्मचारियों की तैनाती भी गयी है।जनपद जालौन के मुख्यालय उरई प्रधान डाकघर भी यह ब्यवस्था की गयी।जहां पर आधार कार्ड सम्बंधित लोगों के काम किये जाते है। बताते चले कि भीषण तपन व गर्मी में आधार कार्ड संशोधन खिडकी सुबह 10 बजे से काम करती है मगर आधार कार्ड में संशोधन कराने वाले महिलाओं, पुरुषों के अलावा छोटे-छोटे बच्चे सुबह से डाक घर के लम्बी-लम्बी लाइन लग जाती है इस के बाद भी अधिकारियों की लापरवाही के चलते उनके काम नहीं होते है उन्हें निराश होकर घर वापस जाना है।इस समय पड़ती धूप और गर्मी की मार घंटों खड़े होकर झेलने के बाद उनके हाथों निराशा ही लगती है। जिसमें सुधार किये जाने की मांग शहर के गणमान्य लोगों डाक विभाग के उच्चाधिकारियों से की है।इसके भी पीने के पानी की कोई ब्यवस्था डाक विभाग द्वारा नहीं की जा सकी है।
What's Your Reaction?






