तीन मीट विक्रेताओं को पालिका प्रशासन ने भेजा नोटिस

अमित गुप्ता
कालपी जालौन उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुरूप नगर पालिका परिषद कालपी के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में मांसाहारी भोजनालय की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। बिना लाइसेंस के दुकान चलाने वाले तीन कारोबारियों को पालिका के द्वारा नोटिस देकर कार्यवाही की गई है।
शनिवार को अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक राम भुवन सिंह, सफाई प्रभारी लिपिक शिशुपाल सिंह यादव पप्पी, सरफराज बाबा आदि की टीम ने बाईपास चौराहे ,जुलैहटी मार्केट आदि स्थानों में घूम घूम कर भ्रमण किया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने दुकानदारों से पका हुआ मीट मीट बेचने का लाइसेंस तथा अभिलेख मांगे। लेकिन दुकानदारों ने अधिकारियों के समक्ष लाइसेंस तथा अभिलेखों का प्रस्तुतीकरण नहीं कर सके। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने दुकानदारों को निर्देश दिया के नगर पालिका परिषद कालपी तथा खाद्य सुरक्षा विभाग से पहले लाइसेंस ले ले बाद में मांसाहारी भोजनालय का कारोबार करें। उन्होंने परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए निर्देश दिया। राजस्व निरीक्षक के मुताबिक तीन दुकानदारों को नोटिस देने की कार्रवाई की गई है। पालिका के अधिकारियों की चेकिंग से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
What's Your Reaction?






