कैनरा बैंक के नवांगतुक शाखा प्रबंधक अवनीश प्रजापति ने पदभार ग्रहण कर गिनाई प्राथमिकताएं

अमित गुप्ता
कालपी(जालौन)।
कालपी/जालौन कैनरा बैंक के प्रबंधन में सप्ताह भर के अंदर दूसरी बार हुये फेरबदल के बाद मंगलवार को नवांतुक शाखा प्रबंधक अवनीश कुमार प्रजापति ने कालपी ब्रांच में पदभार ग्रहण कर लिया। तथा कार्य को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताई हैं। उल्लेखनीय हो कि बीते 10 दिन तक कालपी शाखा प्रबंधक रहे शुभम त्रिपाठी का कानपुर महानगर की माला रोड कैनरा बैंक शाखा में स्थानांतरण हो गया है।उनके स्थान पर कैनरा बैंक रामा कालेज कल्याणपुर के शाखा प्रबंधक अवनीश कुमार प्रजापति के द्वारा स्थानांतरण आदेश का अनुपालन करते हुए कैनरा बैंक शाखा कालपी में शाखा प्रबंधक के पद पर मंगलवार को जॉइनिंग कर ली है। पदभार ग्रहण करने के उपरांत विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारी कौशल कुमार त्रिपाठी, विवेक कुमार, मजहर हुसैन, धीरज आदि से परिचात्मक भेट कर नवांतुक शाखा प्रबंधक शुभम त्रिपाठी ने बताया कि खातेधारकों तथा ग्राहकों को त्वरित गति से बैंक में सुविधा प्रदान करना मेरी प्राथमिकता रहेगी तथा भारतीय रिजर्व बैंक कैनरा बैंक के द्वारा जो भी योजनाएं संचालित हो रही है उसका गतिशीलता से क्रियान्वयन किया जाएगा। इसके पहले अवनीश कुमार प्रजापति पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में भी केनरा बैंक में सेवा दे चुके हैं।
फोटो - नवांगतुक शाखा प्रबंधक अवनीश कुमार प्रजापति
What's Your Reaction?






