गो आश्रय स्थलों को दुरुस्त करने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

Feb 9, 2024 - 18:50
 0  43
गो आश्रय स्थलों को दुरुस्त करने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी(जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कालपी तहसील क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाली मवई ब्राह्मण गौशाला की दशा को भी गहनता के साथ देखा।

बताते चले की ओवर साईट कमेटी के निरीक्षण में उक्त गो आश्रय स्थल में कतिपय कमियाँ मिली थी। जिस पर जिला प्रशासन द्वारा तेजी से कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की संयुक्त टीम बनाकर मवई ब्राह्मण गौशाला का निरीक्षण कराया गया। उक्त त्रिस्तरीय कमेटी द्वारा ओवर साईट कमेटी के निर्देशों के अनुरूप कार्य पूर्ण कराने के लिए मवई गौशाला में शेड का निर्माण, समर सेविल, चरही,चरनी का निर्माण, विधुत व्यवस्था, खड़ंजा निर्माण, खाद गड्ढा निर्माण, यूरिन पिट, नाली निर्माण, सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराए गए व गौशाला में संरक्षित गौवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था व गौशाला में गोवंशों की देखरेख हेतु केयरटेकरों की तैनाती आदि व्यवस्थाएं पूर्ण करा दी गई हैं। गो आश्रय स्थल में भूसा घर का निर्माण तेज गति से कराया जा रहा है जल्द ही निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा। गौशाला की व्यवस्था में सुधार स्थानीय नागरिकों व किसानों को राहत भी मिली है,गौशाला में बेहतर संरक्षण होने पर किसानों में उत्साह देखने को मिल रहा है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow