जिलहिज्जा का चाँद हो गया,ईद उल - अज़हा बकरीद 7 जून को - ग़ौरी

कोंच (जालौन) तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी के सदर व दरगाह आस्ताना कलंदरिया के इमाम हाफिज अताउल्ला खां ग़ौरी ने बताया है कि माहे जिलहिज्जा का मुबारक चाँद 29 जीकादा तस्दीक हो गई है इसलिये जिलहिज्जा की पहली तारीख 29 मई व ईद उल अज़हा (बकरीद) 7 जून दिन शनिवार को मनाई जाएगी । उन्होंने बताया है कि इस्लामी साल के 12 वें आखिरी माह जिलहिज्जा की 10 वीं तारीख को मनाया जाता है । यह इस्लाम धर्म का महत्वपूर्ण त्यौहार पैगम्बर इब्राहीम अलैहिसलाम की अल्लाह के प्रति निष्ठा बलिदान कुर्बानी की याद में मनाया जाता है। ईदगाह पर हजारों लोगों के अलाबा नगर की कई मस्जिदों में ईद उल अज़हा की नमाज अदा करेंगे।इसके बाद कुर्बानियों का सिलसिला शुरू होगा जो तीन दिन तक चलेगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तीन दिन तक चलने बाले इस अजीम बड़े त्यौहार में मस्जिदों, मदरसों दरगाहों के आसपास साफ सफाई चूना , बिजली पानी आदि की उचित व्यवस्था की जाए।
What's Your Reaction?






