सड़क किनारे व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी

May 29, 2025 - 07:31
 0  195
सड़क किनारे व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी

कोंच (जालौन) उरई रोड पर ग्राम मनोहरी के समीप सड़क किनारे एक 40 वर्षीय व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला जबकि पास में ही उसकी मोटर साइकिल खंदक में पड़ी मिली। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम महतवानी थाना रेंढर निवासी 40 वर्षीय रामभरत जाटव पुत्र स्व. ब्रह्मादीन के भतीजे की बारात मंगलवार की रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दिरावटी गई हुई थी। भतीजे की बारात में शामिल होने के लिए रामभरत अकेले ही बाइक से गया हुआ था। बुधवार की सुबह दिरावटी गांव से करीब दो किमी दूरी पर कोंच-उरई रोड स्थित ग्राम मनोहरी पर सड़क किनारे रामभरत मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला जबकि उसकी बाइक पास में ही खंदक में पड़ी थी। सूचना पर पहुंचे सागर चौकी इंचार्ज राजकुमार ने जरूरी जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow