बच्ची को पीटने पर पिता ने अध्य्यापक के खिलाफ पुलिस को दिया पत्र

कोंच (जालौन) थाना एट के ग्राम अमीटा निवासी लाखन सिंह बाल्मीकि पुत्र मान सिंह ने दिन मंगलवार को थाना एट में एक पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 6 अगस्त 2024 समय करीब 11.30 बजे दिन की है जब मेरी बच्ची आराध्य बाल्मीकि प्राइमरी पाठशाला अमीटा में पानी पी रही थी और पानी पीने के दौरान अध्य्यापक कृष्ण कुमार गुप्ता के ऊपर छींटे पड़ गए जिस पर अध्यापक ने गुस्से में आकर जाति सूचक गालियां देते हुए वेरहमी से बच्ची को मारापीटा जब मैने अध्यापक से पूंछा कि तुमने मेरी बच्ची को बेरहमी से क्यों पीटा तो मुझे भी जाति सूचक गालियां दीं लाखन सिंह ने पुलिस से बच्ची का इलाज कराते हुए ऊक्त अध्यापक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






