जीवनधारा पौधारोपण अभियान हुआ गतिशील पौधारोपण के उपरांत हुआ पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया । जनपद की एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण व शहर को क्लीन व ग्रीन रखने के उद्देश्य से जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य-5100 पौधों के पौधारोपण का अभियान निरंतर चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 23 जुलाई 2023 दिन रविवार को प्रातः 8 बजे समिति के सदस्यों द्वारा यमुना तट मार्ग व सार्वजनिक स्थानों पर पीपल, कदम, चितवन, पकड़िया, बरगद, आंवला, नीम, बेलपत्र, हरसिंगार आदि के पौधों का पौधारोपण किया गया, पौधों की सुरक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी समिति के सदस्यों को सौंपी गई।
वहीं पौधारोपण के उपरांत पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें देवेंद्र आर्य व पर्यावरण प्रहरी मनीष पुरवार (हीरू) ने पर्यावरण आंदोलन में जनभागीदारी हेतु अपने विचार विमर्श करते हुए उन्होंने बताया कि पेड़ पौधे बिना किसी भेदभाव के सबको हरियाली, स्वच्छ वातावरण व प्राणवायु (ऑक्सीजन) प्रदान करते हैं, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पर्यावरण के संतुलन से ही मानव जीवन स्वस्थ व सुरक्षित है, स्कूल व कॉलेजों में पर्यावरण गोष्ठी, पर्यावरण रैली, आदि जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की जरूरत है, जिससे वह पर्यावरण के प्रति सजग होकर प्रकृति के श्रंगार में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें, समिति द्वारा ग्रामीण व शहरी सार्वजनिक क्षेत्रों में पौधारोपण निरंतर जारी हैं, 5100 पौधारोपण लक्ष्य के अंतर्गत 2760 पौधों का पौधारोपण किया जा चुका है, जिसकी सुरक्षा व देखभाल समिति द्वारा निरंतर की जा रही हैं, लक्ष्य पूरा होने तक पौधारोपण अभियान जारी रहेगा। पौधारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बैंक से डॉ. शिव कुमार सोनी, सेवानिवृत्त अधिकारी शेखर गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, राकेश गुप्ता, योगेश गुप्ता, विनय पुरवार, सभासद विनोद यादव (कल्लू), व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, हिमांशु दुबे (पत्रकार), मनीष पुरवार (हीरु), देवेंद्र आर्य, राघवेंद्र पोरवाल, जूनियर शाखा अनमोल के पूर्व अध्यक्ष अर्पित गुप्ता, शिक्षक शिवम गुप्ता, मनीष व सतीश पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?