विश्व पर्यटन मानचित्र पर शीघ्र दिखाई देगा पंचनद धाम, पर्यटकों के आकर्षण का बन रहा केंद्र बिंदु
वीरेंद्र सिंह सेंगर
सैंड वैली, जुहीखा, औरैया। अष्टम आयुर्वेद दिवस के तत्वाधान में आज झूमके कैंपिंग एंड वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर के प्रांगण में विश्व स्तरीय आयुर्वेदिक पद्धतियों का आयोजन किया गया।
जनपद औरैया के पंचनद धाम पर ग्राम जुहीखा के विशाल रेतीले मैदान में हॉट सैंड बाथ,कोल्ड सैंड बाथ, सन बाथ का आयोजन संस्था के द्वारा किया गया। ज्ञातव्य हो पिछले कई वर्षो से स्थानीय लोगो के विशेष प्रयासों से इस क्षेत्र में विश्व स्तरीय पर्यटन इकाई स्थापित करने की कवायद चल रही थी। जो सपना अब औरैया जनपद के लिए साकार हो रहा है। कार्यदायी संस्था झूमके के द्वारा पहले चरण में कैंपिंग एवम आयुर्वेदिक पर्यटन की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और इसको विधिवत प्रारंभ भी कर दिया गया। जिसका रजिस्ट्रेशन पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट 2023 के तहत क्षेत्र के विकास एवम रोजगार परक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए किया गया है। जिसके तहत द्वितीय चरण में वोटिंग, एवम ऑफ रोड कार रेसिंग, सैंड सफारी, एटीवी की शुरुआत नवम्बर में हो जायेगी, आगामी चरणों में जेट स्की, कायके, माइक्रो, मिनी, फुल राफ्टिंग, बंपर राइड, बनाना राइडिंग,वाटर रेस्टोरेंट, क्रूज की भी सुविधाएं चालू की जाएंगी। अष्टम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में यमुना के रेतीले तट पर आयुर्वेदिक सन बाथ और सैंड थेरेपी का आयोजन पर्यटन के आयुर्वेदिक सलाहकार डॉ कमल कुमार कुशवाहा के निर्देशन में किया गया। उन्होंने बताया कि सन बाथ हड्डियों के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। इसे आप घर में भी कर सकते है लेकिन इस जगह पर सन बाथ करने से आपको मानसिक डिप्रेशन, अनिद्रा, पेट साफ न होने की समस्या और मोटापे की समस्या से भी निजात मिलेगी। आयुर्वेदिक थेरेपी लेने वाले रशियन एंबेसी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ से जुड़े खालिद नाईक ने बताया कि ये जगह बहुत ही अद्भुत है यहां पर इस थेरेपी को लेना अपने आप में विश्वस्तरीय अनुभव रहा है। बाइकर्स ग्रुप के सौरभ अवस्थी अपने परिवार के साथ यहां रात बिताने के बाद बोले की मैने पूरा देश घूमा है पर इस जगह पर आने के बाद एक अलग ही प्रकार की संतुष्टि मिली। ऊपर से ये थेरेपी ने महीनो की थकान निकाल दी। ऐसा लग रहा है की शरीर की हीलिंग प्रोसेज तेज हो गई है। झुमके कैंपिंग के प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि लोगो का ध्यान पंचनदा की तरफ आकर्षित करने का ये एक सम्मिलित प्रयास है। जल्द ही हम सब मिलकर स्थानीय लोगो के सहयोग से एक विश्वस्तरीय पर्यटन क्षेत्र एक ऐसे क्षेत्र में देखेंगे जो कभी पूरे विश्व में गोलियों की तड़तड़ाहट के लिए कुख्यात रहा है और अब ये एक असीम सी शांति, और युवाओं के चहेते पर्यटन क्षेत्र के लिए जाना जाएगा। प्राकृतिक वातावरण में लगभग भारत के हरेक क्षेत्र का अनुभव यहां आप कर सकते है। आधुनिक युवाओं के लिए इससे अच्छी जगह कहीं हो ही नही सकती है। लोग यहां परिवार के साथ रात बिताने में अच्छा अनुभव करेंगे। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह सेंगर, कैंप प्रभारी सूरज सिंह, श्रीमती सोनी, प्रशांत कुमार, आदिल खान आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?