पर्यटकों को लुभाने के लिए पचनद विश्व मानचित्र पर इकलौता, जहां है चंबल क्रोकोडाइल सेंचुरी

Sep 11, 2024 - 16:57
 0  18
पर्यटकों को लुभाने के लिए पचनद विश्व मानचित्र पर इकलौता, जहां है चंबल क्रोकोडाइल सेंचुरी

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

पंचनद धाम औरैया। प्रदेश के ही नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र में यहां तक कि संपूर्ण विश्व में एकमात्र पांच नदियों यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के पवित्र महासंगम पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र में इस समय मगरमच्छ, घड़ियाल और डॉल्फिंस देखने को प्रतिदिन मिल रहे हैं जिससे लोगों में उन्हें देखने के लिए उत्साह देखा जा रहा है जो वहां पहुंचकर अपने कैमरे में यह क्षण कैद भी कर आनंदित हो रहे हैं।

 बताते चलें कि चंबल वैली पंचनद क्षेत्र में आज से लगभग अस्सी वर्ष पहले सरकार के द्वारा चंबल घड़ियाल ( क्रकोडायल) सेंचुरी घोषित की गई थी जहां आज भी मगरमच्छ, घड़ियाल और डाल्फिंस जैसीं प्रजातियां दिन पर दिन अपने कुंनुवों के साथ बढ़तीं ही जा रहीं हैं जो बराबर पानी के अंदर अठखेलियां करते देखे जाते हैं जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं देखीं जा रहीं हैं, इस बात की खबर लगते ही लोगों का यहां आना बढ़ रहा है जो यहां आकर इन छड़ों को अपने कमरे में कैद कर सेल्फी ले रहे हैं।

वहीं इनके अलावा क्षेत्र में प्रतिवर्ष प्रवास करने वाले प्रवासी पक्षियों का बराबर गर्मियों में जमघट रहता है जिनको भी देखने का आनंद पर्यटकों को मिलेगा इसलिए सरकार को अतिथि गृह से पर्यटन क्षेत्र घोषित कर देना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow