अपराध रोकने में पुलिस नाकाम, लगातार घट रही घटनाएं

कोंच (जालौन) कोतवाली के मुहल्ला प्रताप नगर निवासी मंगल सिंह पुत्र हीरामन कुशवाहा ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 30 मई 2025 समय करीब 5 बजे शाम की है जब मैं अपनी पुत्री की शादी सम्पन्न करके कैलिया रोड से अपने घर बापिस खेड़ा चौकी के पास आ रहा था तभी कैलिया बाईपास मरघट के पास अज्ञात 6 मोटर साइकिलों पर सवार 12/13 लोग आए और ट्रैक्टर रोककर महिलाओं संग मारपीट करते हुए उनके जेबरात व नगदी छीन ली जिस पर मैने डायल 112 पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और मेरे मोवायल पर कॉल की लेकिन अधिक शोर होने के कारण मै फोन नहीं उठा पाया और पुलिस दूसरे पक्ष की बात सुनकर तब मैं खेड़ा पुलिस चौकी गया लेकिन वहां भी मेरी कोई बात नहीं सुनी गयी मंगल सिंह ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर क़ानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






