मुख्य वन संरक्षक ने औचक निरीक्षण कर जल संचयन कार्यक्रम की परखी हकीकत

अमित गुप्ता
कालपी(जालौन)।
कालपी/जालौन आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम 2025 कार्य योजना तथा जल संचयन के कार्यक्रम की हकीकत को परखने के लिए मुख्य वन संरक्षक झांसी एच.वी गिरीश ने सोमवार को वन राजि क्षेत्र का औचक निरीक्षक किया। इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सोमवार को औचक तरीके से मुख्य वन संरक्षक झांसी एच.वी गिरीश कालपी रेंज के अंतर्गत आलमपुर वन ब्लॉक में मृदा जल संरक्षण योजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। जल संचयन हेतु तालाब, कन्टूर एवं बंघियां बनाई गई है। उक्त कार्यों को देखकर मुख्य वन संरक्षक ने विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों की सराहना की। निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद प्रभागीय वनाधिकारी जालौन प्रदीप कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी प्रीति यादव, वन क्षेत्राधिकारी कालपी संजय कुमार को निर्देश दिए कि बंघियों के आसपास बीज बुआन कराया जाए। जिससे मृदा संरक्षण को रोका जा सकें। तथा मिट्टी के कटान रोकने की पुख्ता व्यवस्था की जाये।
इनसेट
वृक्षारोपण कार्यक्रम -2025 गतिशीलता से करने के निर्देश
कालपी जालौन
सोमवार को कालपी आगमन के अवसर पर मुख्य वन संरक्षक एच.वी गिरीश ने आगामी वृक्षरोपण कार्यक्रम - 2025 की समीक्षा की। व्यास पौधशाला, सुल्तानपुर पौधशाला, आलमपुर पौधशाला, सोहरापुर पौधशाला आदि नर्सरियों में तैयार पौधों की हकीकत देखी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण कार्यक्रम को लगनशीलता से पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण कर के धरती को हरा भरा कराये।इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी प्रीति यादव, वंन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार तथा विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






