किशोरी को भगाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज़

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन घर में अकेली पाकर फुसलाकर किशोरी को भगा ले जाने के मामले में पीड़ित पक्ष के द्वारा नामजद आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली कालपी में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उक्त घटना को लेकर पीड़ित वादी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 24- 5 -2025 को प्रार्थी एवं प्रार्थी की माता दवाई लेने के लिए कानपुर गए हुए थे। प्रार्थी की 16 वर्षीया बहिन घर में अकेली थी। इसी दौरान आरोपी युवक अनुज यादव पुत्र उमेश यादव निवासी ग्राम दिदौरा थाना पूरा कला जनपद ललितपुर मेरी बहन को भगा ले गया। किसी तरीके से आरोपी के चंगुल से बहिन वापस लौटी है। आरोपी ने बहिन को धमकी दी है कि इस मामले को किसी को बताया या शिकायत की तो अच्छा नहीं होगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह चंदेल को विवेचना सौंप दी है।
What's Your Reaction?






