झांसा देकर वाइक तथा नगदी की टप्पेबाजी करने पर मुकदमा दर्ज

अमित गुप्ता
कालपीजालौन
कालपी/जालौन स्थानीय नगर के मोटरसाइकिल के शोरूम में एक युवक को झांसा देकर 35 हजार रुपए नगदी तथा वाइक की टप्पेबाजी करने के मामले में पीड़ित के द्वारा कालपी कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले की पुलिस विवेचना करने में जुट गई है।
उक्त मामले के वादी जुबेर अहमद पुत्र मंजूर अहमद निवासी मोहल्ला राम चबूतरा कस्बा कालपी ने मुकदमा दर्ज कराया है कि प्रार्थी अपनी लग्जरी कार लेकर के कालपी नगर के छात्रावास के सामने दिनांक 2-6-2025 की दोपहर करीब दो बजे खड़ा हुआ था। तथा एक व्यक्ति आया उसने कपिल मोटर्स आलमपुर तक जाने के लिए 1 हजार रुपए में कार किराए की बात तय की। उसको लेकर जब गाड़ी से लेकर चले तो रास्ते में बात हुई कि मुझे मोटरसाइकिल खरीदनी है। मेरी जान पहचान है। कपिल मोटर्स में पहुंचकर मोटरसाइकिल की 1लाख 6500 रुपये बात कही हुई। तथा डाउन पेमेंट के लिए 35 हजार रुपए जमा करने को कहा। मैंने अपने पुत्र समीर को कपिल मोटर्स में बुला लिया। अज्ञात व्यक्ति को 35 हजार रुपए दे दिए तथा कागजात तैयार करने लगे। अज्ञात व्यक्ति कागजातों की फोटो कॉपी कराने के लिए मोटरसाइकिल से मेरे पुत्र समीर को बैठ कर चल दिया। रास्ते में समीर को उतार कर कह दिया कि अभी फोटो कॉपी करा कर लाता हूं। यह झांसा देकर अज्ञात व्यक्ति गायब हो गया। पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तथा विवेचना उप निरीक्षक रणधीर सिंह को सौंपी गई है
What's Your Reaction?






