सरकारी कांटा खरीद न होने के कारण मूंग सस्ते में बेचने को मजबूर किसान

Jun 9, 2025 - 18:19
 0  61
सरकारी कांटा खरीद न होने के कारण मूंग सस्ते में बेचने को मजबूर किसान

कोंच (जालौन) भारतीय किसान यूनियन किसानों के हित के लिए लगातार आवाज उठाती रहती है और अब किसानों की मूंग की फसल का सही मूल्य दिलाने के लिए आवाज बुलंद कर रही है।

           भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल ने दिन सोमवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी अधिकारी को एक पत्र सोंपते हुए बताया कि मूंग की सरकारी खरीद के लिए कोई कांटा नहीं है और हम किसानों को अपनी मूंग की उपज गल्ला व्यापारियों को बेचनी पड़ती है जो 62 सौ रुपये से लेकर 65 सौ रुपये प्रति कुंटल खरीद रहे हैं जबकि सरकारी रेट 86 सौ रुपये प्रति कुंटल है जिससे हम किसानों को लगभग 24 सौ रुपये प्रति कुंटल का नुकसान हो रहा है जिससे हम समस्त किसान बहुत परेशान है भारतीय किसान यूनियन ने प्रभारी अधिकारी से सरकारी खरीद हेतु शीघ्र कांटा लगबाये जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow