ग्राम पड़री में बिधुत बिभाग ने चलाया बसूली अभियान

कोंच (जालौन) शासन के निर्देश पर बिधुत बिभाग बकाया बिधुत मूल्य की बसूली के लिए लगातार बसूली अभियान चला रहा है इसी के तहत दिन सोमवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पड़री में उपखण्ड अधिकारी अनिरुद्ध मौर्य आर के यादव जेई राम गुप्त टीजीटू पवन लाईन मैन सूरज सिंह भगवान राहुल हरिओम केके पटेल मीटर रीडर कौशल पटेल की अगुआई में बसूली अभियान चलाया गया जिसमें 20 बकाया उपभोक्ताओं के 60 कनेक्शन विच्छेद किये गए और 32 हजार रुपया बिधुत बकाया मूल्य बसूला गया इस दौरान एस डी ओ ने ग्रमीणों से अपील करते हुए कहा कि बिधुत मूल्य का बकाया जल्द से जल्द जमा कर दे और बिधुत विच्छेदन से बचें इस दौरान अवर लिपिक पवन पटेल तमाम बिधुत बिभाग की टीम मौजूद रही और कलल फिर कैम्प लगेगा।
What's Your Reaction?






