एट थाना पुलिस ने 376/ 506 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में की कामयाबी हासिल

संवाददाता केके श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन जालौन पुलिस अधीक्षक ईराज राजा के आदेशानुसार जनपद में अपराध रोकथाम अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर आज थाना कोतवाली एट पुलिस द्वारा हरिश्चंद्र कुशवाहा पुत्र रामदीन कुशवाहा निवासी बर्ध थाना एट जनपद जालौन अपराध संख्या 85/23 धारा 376/506 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की गई ज्ञात हो मुखबिर की सूचना पर सोमई हाईवे रोड पर वाहन के इंतजार में अभियुक्त रुका होने पर थानाध्यक्ष कृष्णपाल सरोज एवं हमराही फोर्स की सक्रियता के चलते अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किए
What's Your Reaction?






