समाधान दिबस में आयीं 08 शिकायते मौके पर 01 का निस्तारण

संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
एट(जालौन) दिन शनिवार को कोतवाली एट में तहसीलदार कुमार भूपेंद्र एवं थाना प्रभारी कृष्णपाल सरोज की देखरेख में समाधान दिबस का आयोजन किया गया जिसमें फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं से सम्बंधित प्रार्थना पत्र तहसीलदार कुमार भूपेंद्र को सौंपे जिस पर उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुना और निस्तारण के लिए संबंधित बिभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देशित किया कि आई हुई शिकायतों का समय बद्ध एवं गुणबत्ता पूर्वक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतों के निस्तारण में सम्बंधित लोगों को मौके पर बुलाकर पारदर्शी तरीके से समस्या का निस्तारण करें जिससे दुबारा फरियादी उक्त समस्या को लेकर न आये तहसीलदार कुमार भूपेंद्र ने आयी हुयीं शिकायतों में से मौके पर 01 शिकायतों का निस्तारण कर दिया उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दास्त नही होगी और अगर मांनीटरिंग के दौरान कोई भी कमी पायी जाती है तो सम्बंधित बिभाग के अधिकारी के बिरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी समाधान दिवस के दौरान पांच शिकायत राजस्व विभाग की एवं तीन शिकायत पुलिस विभाग से संबंधित आई एक शिकायत खैरा कला राजस्व चकरोड के बाबत का मौके पर निस्तारण किया गया इस मौके पर तहसीलदार कुमार भूपेंद्र एवं थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कृष्णपाल सरोज एसआई राजेश सिंह s i नीतीश कुमार सिंह s i प्रेमचंद एवं si वीर बहादुर सिंह चौकी इंचार्ज पिरोना मुकेश कुमार आर आई महेश चंद्र वोद्ध r i प्रमोद पाठक सुयश पाठक रामदास हेमलता रमेश चंद्र देवेंद्र सिंह राम कुमारी राजेश कुमार हरगोविंद रामकिशोर दीपक जितेंद्र अलका plb देवेंद्र सिंह आजाद p l b विनय पाठक प्रधान सुरेंद्र सिंह राजपूत प्रधान पिंडारी श्यामू मिश्रा पिंडारी योगेश पटेल यूपी 100 नयूज़ वीरेंद्र वीरेंद्र फोटोग्राफr एट आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे
What's Your Reaction?






