कोतवाली में ई- माल खाना बनाने की कवायद तेज हुई

Jun 8, 2023 - 18:27
 0  47
कोतवाली में ई- माल खाना बनाने की कवायद तेज हुई

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन पुलिस प्रशासन के द्वारा कोतवाली कालपी में ई- मालखाना बनाने के लिए कवायद तेज कर दी गई है। क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह के द्वारा मालखाना स्थापित करने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया गया है।

 बुधवार की दोपहर को क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली कालपी में पहुंचकर विभिन्न मुकदमो में दाखिल सामान के भंडारण की हालत कारखानों में देखी तथा मालखाने का भी निरीक्षण किया। मालखाने के भवन का विस्तारीकरण करके ई-मालखाना का स्वरूप प्रदान कराया जाएगा। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मालखाने में रखे हुए सामान को कंप्यूटर सिस्टम में सिलसिलेवार अपलोड किया जाएगा। जो भी सामान मालखाने से निकालना होगा उसमें वारकोड डालकर आसानी से ई-मालखाने से निकाला जा सकता है। अब सामान निकालने के लिए पुलिस जवानों को ज्यादा ढूंढने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक के साथ क्षेत्राधिकारी ने सीसीटीएनएस कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा जिम्मेदार कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह, उपनिरीक्षक सिंहदार सिंह, राजेश कुमार, मालखाना इंचार्ज दरोगा कमल सिंह, चौकी इंचार्ज संतोष शुक्ला, दीवान मुकेश सोलंकी, मुंशी सौरभ कुमार तथा महिला सिपाही प्रमुख रूप मौजूद रहे। 

 फोटो- मालखाना की स्थापना के लिए योजना बनाते सीओ तथा कोतवाल एवं मालखाना इंचार्ज

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow