पालिका के सभी पटल के कक्षा मैं सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरू
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन नगर पालिका परिषद कालपी कार्यालय आने जाने वाले जरूरतमंदों व फरियादियों तथा कर्मचारियों की विधियां कैमरे में कैद होने लगेगी इसके लिए पालिका प्रशासन के द्वारा पालिका भवन के सभी कमरों मीटिंग हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव मुताबिक पालिका भवन के अध्यक्ष कार्यालय, अधिशासी अधिकारी के कार्यालय, सेनेटरी इंस्पेक्टर कक्ष, राजस्थ निरीक्षक कक्ष, अकाउंटेंट, कंप्यूटर कक्ष के अलावा मीटिंग हाल दो सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग सिस्टम अध्यक्ष कक्ष में स्थापित होगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से ही सीसीटीवी कैमरे उचित व्यवस्था है। इसके अलावा कोई भी फरयादी या जरूरतमंद अपने कार्यों से पालिका कार्यालय में आता है तो उसको बार-बार भटकना नहीं पड़ेगा। सभी लोगों की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी। कार्यदाई संस्था के द्वारा सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने का काम शुरू हो चुका है।
फोटो - सीसीटीवी कैमरे स्थापित करते कर्मचारी
What's Your Reaction?