जोल्हूपुर कदौरा रोड़ पर प्रतिदिन बालू धुलाई में हजारों लीटर पानी की हो रही है बर्बादी

Sep 15, 2023 - 17:58
 0  57
जोल्हूपुर कदौरा रोड़ पर प्रतिदिन बालू धुलाई में हजारों लीटर पानी की हो रही है बर्बादी

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी जोल्हूपुर कदौरा रोड पर प्रतिदिन बालू धुलाई में हजारो लीटर पानी की बरबादी हो रही है तो सड़क पर पानी फैलने और जलराशि होने से फिसलन भी हो रही है जिससे दुर्घटनाओ की भी सम्भावना है।

बालू डंप शुरू होने से पहले जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने आदेश जारी किया था बालू परिवहन कर ले जाते समय सड़क पर पानी नहीं टपकना चाहिए ।ऐसे में ट्रक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इस आदेश का पालन नही हो सका है आलम यह है कि ट्रक चालकों द्वारा जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन खुलेआम किया जा रहा है जिसमे सडक किनारे से नलकूप मालिक भी शामिल हैं पर रोक के बावजूद सड़क पर खुलेआम चल रहे इस खेल पर क्षेत्रीय प्रशासन पर भी सवाल खडे हो रहे हैं। ऐसे मे इलाकीय पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे मे है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में एक पीआरडी जवान की अहम भूमिका है जो चौकी क्षेत्र में संचालित जुँआ का अडडा,ओवर लोड ट्रक संचालक से खेल के साथ बालू धुलाई आदि अवैध कारोबार पर नजर रखता है और शायद इसी लिए ज्ञान भारती पुलिस उसे छोडना नही चाहती है। कोतवाली प्रभारी शिवकुमार सिंह राठौर मामला उनके भी संज्ञान में है जिस पर नजर रखी जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow