मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लाभार्थियों को एस डी एम ने वितरित की चैके
कोंच (जालौन) मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने दिन सोमवार को तहसील सभागार में बुलाकर सरकारी मदद की चैकें वितरित की जिनमें लल्ला बेटी पत्नी स्व.नेबे पाल निवासी घिलोर अर्चना पत्नी स्व.शिव सिंह निवासी नदीगांव पार्वती पत्नी स्व गोकुल निवासी पहाडग़ांव भूरी पत्नी स्व भगवानदास निवासी गिदवासा को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत मदद राशि की चैकें सौंपी।
What's Your Reaction?
