गाँधी जयंती के अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने स्वच्छता कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
कोंच (जालौन) दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी जाती है इसी को लेकर दिन बुधवार को नगर पालिका परिषद में पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने ध्वजारोहण किया और उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर उनके संस्मरणों को याद किया इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बापू जी का सपना स्वच्छ भारत का था इनसे प्रेरणा लेकर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम का क्रियान्वयन पूरे देश मे किया जिसके सापेक्ष हमारी पालिका परिषद के कर्मचारियों व स्वच्छकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और नगर को साफ और स्वच्छ बनाने में पूर्ण सहयोग दिया जिसके लिए पालिकाध्यक्ष ने स्वच्छता कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य एस आई हरीशंकर निरंजन लिपिक विजय अवस्थी सभाषद रघुवीर कुशवाहा मनोज इकडया बिनोद सोनी महेंद्र कुशवाहा रवि कुशवाहा ममता देवी गौरव तिवारी सरताज सहित राजा गुप्ता भा ज पा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया महेंद्र सोनी लला राजेश्वरी यादव नरेंद्र विश्वकर्मा बाबूराम पाल सहित पालिका परिवार मौजूद रहा वहीं पालिकाध्यक्ष ने गौमाता की रोटी अभियान के तहत बाहन पर डिब्बा रखकर उसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिससे नगर के लोग गौमाता के लिए उस डिब्बे में रोटियां डाल सके और पुण्य के साथ साथ गौमाता की सेवा कर सके क्योंकि बासी रोटियां या बचा हुआ खाना इधर उधर फेकने से गंदगी तो फैलती ही है और अन्न भी बर्बाद जाता है अगर यही भोजन डिब्बे में एकत्रित होगा तो इससे गौवंशजों का पेट भरा जा सकेगा।
What's Your Reaction?