विवेकानंद द ग्लोबल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता छात्रों का किया गया सम्मानित

कोंच (जालौन) विवेकानंद द ग्लोबल स्कूल में 17 फरवरी से 20 फरवरी 2025 तक चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया जिसमें सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त इस विद्यालय में नर्सरी से 11वीं कक्षा तक के छात्रों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, जेवलिन थ्रो, शॉट पुट, 100 मीटर रेस, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, चेस, 50 मीटर रेस, फ्रॉग रेस, स्पून लेमन रेस, वन लेग रेस, 20 मीटर रेस, रिले रेस, बुक बैलेंसिंग, फनल केक प्रतियोगिता एवं बलून रेस जैसे खेलों में कुल 185 छात्रों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में 110 छात्रों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल कर अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया इस आयोजन के मुख्य अतिथि वागीश्वरी साहित्य परिषद के अध्यक्ष मयंक मोहन गुप्ता एवं गेस्ट ऑफ ऑनर बब्बू राजा पटेल नरी (अध्यक्ष, भारत विकास परिषद और कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष श्रीप्रकाश निरंजन, प्रबंधक श्री सुरेन्द्र निरंजन, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य श्री हरे कृष्ण निरंजन एवं श्रीमती ऊषा देवी रहीं वहीं उक्त आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार एवं समस्त अध्यापक एवं एडमिन स्टाफ ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई वहीं कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने
ने विजेता एवं उपविजेता छात्रों को मैडल, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों के शानदार प्रदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं सभी उपस्थित पत्रकार बंधुओं का सम्मान किया।
What's Your Reaction?






