नए खाद्य सुरक्षा अधिकारी के रूप में सुनील कुमार ने संभाली कमान

कालपी (जालौन)। खाद्य सुरक्षा विभाग में जनपद स्तर पर हुए फेरबदल के तहत सुनील कुमार को कालपी तहसील का दायित्व सौंपा गया है। नवांगतुक खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने पदभार ग्रहण करके विभागीय कर शुरू कर दिए हैं। विदित हो कि बीते दो वर्षों से कालपी तहसील के खाद्य सुरक्षा अधिकारी कन्हैयालाल का स्थानांतरण उरई के लिए हो गया है। नगर पालिका परिषद उरई सीमा क्षेत्र का उन्होंने दायित्व संभाल लिया है। कालपी में नवांगतुक खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने व्यापारियों तथा दुकानदारों से भेट की तथा निर्देश दिए कि विभाग का लाइसेंस के आधार पर कारोबार करें तथा दुकानदार या प्रतिष्ठानों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण सामग्रियों का वितरण कराना मेरी पहली प्राथमिकता है।
What's Your Reaction?






