ढावा में खाना खाने के दौरान युवक के साथ मारपीट

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी /जालौन स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर मोड़ में स्थित ढावे में खाना खाने गए युवक के साथ किसी बात को लेकर कर्मचारियों ने जमकर मारपीट कर दी। जिसके बाद घायलावस्था में उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया।प्रारम्भिक इलाज के बाद युवक को जिला चिकित्सालय उरई के लिए रेफर कर दिया गया।
कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरई निवासी रामलखन सिंह पुत्र शंकर सिंह ने कालपी कोतवाली में प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि दिनांक 27-5-2025 को प्रार्थी भदौरिया होटल जोल्हूपुर मोड़ में खाना खाने गया था, इसी होटल की लेवर से प्रार्थी के ऊपर पानी गिर जब लेवर से देखकर काम करने को कहा तो लेवर गाली गलौज करने लगी। जब प्रार्थी ने विरोध किया तो होटल मालिक ने कहा कि सालों को जान से मारकर बाहर निकाल दो इतने में आरोपी पप्पू भदौरिया व चार अन्य लोगों ने मिलकर जान से मारने की नियम से प्रार्थी के ऊपर धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया। घायलावस्था में प्रार्थी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर जिला चिकित्सालय उरई के लिए रिफर कर दिया गया। वही पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई हैं।
What's Your Reaction?






