अज्ञात कारणों से आयल मिल में लगी आग,लाखों का सामान जलकर हुआ स्वाहा

Jun 25, 2025 - 20:34
 0  106
अज्ञात कारणों से आयल मिल में लगी आग,लाखों का सामान जलकर हुआ स्वाहा

 जगम्मनपुर , जालौन। अज्ञात कारणों से आयल मिल में आग लगने से उसमें रखा लाखों रुपए का सामान माल राख हो गया है।

रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर के नजर बाग स्थित बाजार में सुशील कुमार यादव पुत्र रूपसिंह यादव के तेल मिल में देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे मिल में रखा बड़ी मात्रा में सरसों का तेल, सरसों, खली एवं तमाम सामान जलकर नष्ट हो गया, वहीं स्पेलर सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण एवं मशीनरी भी जलकर क्षतिग्रस्त हो गई है। अनुमान लगाया जाता है कि विद्युत पोल से आई आयल मिल तक आई पावर कनेक्शन की केबिल गर्म होकर जल गई और उसकी जलती हुई रबर लाही अथवा खली के बोरो पर गिरी जिससे यह हादसा हो गया। घटना की सूचना सुबह गांव के लोगों ने सुशील कुमार को दी । सूचना पाकर जब वह अपने आइल मिल पर पहुंचा तब तक बहुत कुछ समाप्त हो चुका था । सुशील कुमार के अनुसार इस आग में लगभग 80 कुंतल लाही की खली, 30 कुंतल लाही एवं 200 लीटर सरसों का तेल एवं अंदर रखा तमाम सामान जलकर खत्म हो गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow