मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकराई ,दोनों चालक गंभीर रूप से घायल।

के के श्रीवास्तव व्यूरो जालौन
रामपुरा / जालौन तीव्र गति से चल रही दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गई जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। रामपुरा थाना अंतर्गत जगम्मनपुर रामपुरा रोड पर जमालपुरा पुलिया के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार आज सोमवार की शाम समय लगभग 6:30 बजे बृजेंद्र प्रताप सिंह पुत्र अनुरुद्ध पाल उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी गोपालपुरा थाना माधौगढ़ अपनी पल्सर मोटरसाइकिल नंबर यूपी 92 ए डी 8835 के द्वारा ग्राम उदोतपुरा जागीर से एक समारोह में निमंत्रण खाकर लौट रहा था इसी समय जगम्मनपुर रामपुरा रोड पर ग्राम जमालपुरा की पुलिया के पास रामपुरा की ओर से आ रहे छोटे लाल पुत्र रिंकू सिंह उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी ग्राम जायघा थाना रामपुरा अपनी हीरो होंडा मोटरसाइकिल यूपी 92 एम 3873 से इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर लौट रहा था तभी दोनों बाइकों की तीब्र गति के कारण आमने-सामने टकरा गई । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवारों में बृजेंद्र प्रताप की दाहिने पैर में सहित शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई है एवं छोटे लला के सिर में चोट लगने वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा भेजा गया है जहां दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
What's Your Reaction?






