भंडारे से लौट रहे बाइक सवारों को भैंस ने मारी टक्कर, दो घायल

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदारी के पास दिन रविवार सुबह करीब 8:00 बजे भंडारा खाकर लौट रहे दो बाइक सवारों को एक दौड़ती हुई भैंस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कैंथी निवासी ब्रजेश अहिरवार और गोपी सिंह अपनी बाइक से भंडारा खाकर लौट रहे थे तभी अचानक एक तेज रफ्तार भैंस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी इस टक्कर से दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए
जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल उरई रेफर कर दिया है बताया जा रहा है कि दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
What's Your Reaction?






