1.52 करोड़ से बनेगा इटौरा मार्ग l
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन ओवरलोड वाहनों के निकलने से ध्वस्त हुआ 14 गांवों को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाले आटा-इटौरा मार्ग को एक करोड़ 52 लाख का बजट मिल चुका है लेकिन जब तक कालपी में बन रहे पुल का निर्माण पूरा नहीं होता तब तक यहां काम शुरू नहीं होगा
2016 मैं आटा इटौरा मार्ग का निर्माण कराया गया था इस सड़क से पिपराया भभुआ इटौरा सुरहति करमचंद पुर गढ़ा दशहरी से करीब 14 गांव नेशनल हाईवे से जोड़ते हैंलेकिन जब से बालू लदे ओवरलोड वाहनों को यहां से निकालने की स्वीकृति मिली तब से सड़क जगह-जगह उखड़ गई
आसपास मिट्टी डालने से बरसात में बाइक व कार चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कभी गाड़ी पर जाना तो कभी बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं पीडब्ल्यूडी आटा इटौरा मार्ग के जेई सौरभ जाटव ने बताया है कि सड़क का एस्टीमेट बनाकर शासन को भेज दिया गया था जो पास हो चुका है जल्द ही एक करोड़ 52 लाख रूपये जो सड़क निर्माण कराया जाएगा उन्होंने कहा है जब तक कालपी वाला पुल शुरू नहीं हो जाता तब तक के लिए कार्य रुका हुआ है क्योंकि अगर सड़क डाली जाती है तो ओवरलोड वाहन निकलने से 1 महीने में ही सड़क फिर से उखड़ जाएगी उन्होंने कहा कि भारी वाहन बंद होते ही टेंडर खुलेगा और जल्द ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा
सड़क चौड़ीकरण की उठी मांग
आटा। पिपराया निवासी विष्णु दत्त द्विवेदी /नीतू डा ने बताया है कि आटा इटौरा मार्ग सकरा होने से कई हादसे होते हैं वर्तमान में सड़क के दोनों और जो मिट्टी डाली है उसे भी पक्का करा दिया जाएगा तो बेहतर रहेगा
विद्यार्थियों को हो रही है सबसे ज्यादा दिक्कत
आटा। कस्बा आटा निवासी अरविंद शुक्ला ने बताया है कि पिपराया भभुआ व इटौरा से आटा आने वाले विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है मार्ग उखड़ जाने से साइकिल कहि मिट्टी में तो गड्ढे में गिर जाती है
What's Your Reaction?