ग्यारह हजार का तार टूटा, तार की चपेट में आए युवक की हुई मौत

Jul 1, 2025 - 07:03
 0  130
ग्यारह हजार का तार टूटा, तार की चपेट में आए युवक की हुई मौत

कोंच (जालौन) बाबू पैलेस के पास 11 हजार वाट की बिजली लाइन में स्पार्किंग होने के बाद टूट कर गिरे तार के करंट से चिपक कर 36 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

जालौन थाना क्षेत्र के अम्मरगढ़ निवासी 36 वर्षीय अनूप गुर्जर पुत्र रामलला कोंच में नदीगांव रोड पर बाबू पैलेस के सामने किराए से रहकर बच्चों को पढ़ा रहा था। सोमवार की दोपहर 2 बजे अनूप घर से बाहर निकला और घर के पास में पानीपूरी खाने लगा। वहां पर लगे बिजली पोल से निकली 11हजार वाट की बिजली लाइन में स्पार्किंग हुई और तार टूटकर नीचे जमीन पर गिर पड़ा। स्पार्किंग से मौके पर भगदड़ मच गई। अनूप भी घर की ओर दौड़ पड़ा तभी वह तार की चपेट में आ गया और करंट से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एम्बुलेंस से उसे सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी पहुंचे कोतवाल विजय कुमार पांडेय ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि घटना से कुछ देर पहले भी स्पार्किंग होने पर लाइनमैन को फोन लगाया लेकिन लाइनमैन से बात नहीं हो सकी जिसके बाद कंट्रोल रूम उरई फोन कर शिकायत की गई लेकिन लाइन बंद नहीं की गई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow