अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पति ने पत्नी को घर से निकाला

कोंच (जालौन) कोतवाली के मुहल्ला जय प्रकाश नगर निवासिनी काजल यादव पुत्री बलवंत सिंह पत्नी रामजी यादव ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि एक वर्ष पूर्व मेरा विवाह रामजी यादव पुत्र श्याम शरण निवासी मुराजपुर थाना मगनपुर जनपद कानपुर देहात के साथ हुआ था पहले तो सब ठीक ठाक रहा लेकिन कुछ दिनों से अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए मारपीट व फांसी का फंदा लगाकर मारने की फिराक में हैं जिससे मैं जान बचाकर अपने भाई व माँ के साथ कोंच आ गयी ससुरालीजन दुबारा ससुराल आने पर जान से मारने की बात कह रहे है जबकि मेरे एक पुत्र है और मैं दुबारा गर्भवती थी लेकिन मारपीट के कारण पेट मे पल रहा भ्रूण गिर गया मेरा ससुर श्याम शरण ने भी बुरी नियति से मेरे साथ छेड़खानी की अब मेरा पति मुझसे तलाक लेने की बात कह रहा है काजल ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






