खलिहान की जगह में खेती किये जाने पर ग्रामीणों ने किया विरोध

Mar 21, 2024 - 18:05
 0  41
खलिहान की जगह में खेती किये जाने पर ग्रामीणों ने किया विरोध

कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम कनासी निवासियों ने दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ग्राम कनासी में हम लोगों के मकान से लगी हुई कुछ खलिहान की जमीन है जिसमें पूर्वजों के समय से खलिहान रखते चले आ रहे हैं लेकिन आपके आदेश पर उक्त जगह पर जानवरों के लिए घास की फसल को उगाया जाना है अगर उस जगह पर घास की खेती होने लगती है तो हम लोग खलिहान नहीं रख पाएंगे जबकि ग्राम में दो एकड़ जमीन और भी पड़ी हुई है जिस पर वर्तमान में खेती हो रही है घास की खेती उक्त जगह पर हो सकती है जनहित में उक्त जगह का चयन निरस्त कर दूसरी जगह घास की खेती किया जाना अति आवश्यक है ग्राम वासियों ने एसडीएम से उक्त जगह की जगह अन्य जगह पर घास की खेती किए जाने की मांग की है इस दौरान बुद्ध सिंह उर्मिला पुष्पा देवी सीमा देवी मुन्नी संतोषी गुड्डी आदि मौजूद रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow