भोलेश्वर महाराज मंदिर पर अखंड रामायण पाठ हुआ प्रारंभ

कोच (जालौन) पवित्र श्रावण मास में नगाईच बाग में स्थित भोलेश्वर महाराज मंदिर पर नगाईच परिवार की ओर से अखंड रामायण पाठ का प्रारंभ हुआ संगीत मय रामायण पाठ करने के लिए गोपाल जी महाराज पुरुषोत्तम सोनी पृथ्वीराज राजपूत भगवान दास शर्मा किशोरी राधा शास्त्री एवं पवन सोनी आदि लोग उरई से आए इस अवसर पर हरिशंकर नगाईच गुड्डू महाराज सुनील नगाईच संतोष नगाईच शिव शंकर नगाईच राजू तिवारी दीपू गोस्वामी अखिलेश पटेल नरी मनोज खमेले हरनाम सिंह गुर्जर पिंकू फुलेला नरेश शुक्ला महेंद्र नगाईच विक्की अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे
What's Your Reaction?






