पहलगाम नरसंहार के आतंकवादियों को मिले कड़ी सजा

अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा /जालौन कल हुए नृशंस आतंकवादी हमले को लेकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से प्रसिद्ध बैसरन घाटी में घूमने गये पर्यटकों के ऊपर टी आर एफ के आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलियों से हमला कर 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया जिसके विरोध में बीर सिंह इंटर कालेज बबीना के अध्यापकों और ग्रामीणजनों ने बाजू पर काली पट्टी बांधकर तथा तख्तियों को लेकर जुलस निकाला और नारेबाजी करते हुए सभी ने आतंकवादियों का पुतला फूका और मृतक आत्माएं के शांति के लिए अल्प मौन धारण किया,और केंद्र सरकार से मांग की कि नृशंस हमले के दोषियों को पहचान कर कड़ी सजा दिलवाई जाए,
प्रधानाचार्य आर के वर्मा,संतोष सविता,श्री पाल, भगवान सिंह भूपसिंह आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






