दस जोड़ो ने थामा एक दूजे का हाथ

Feb 20, 2025 - 18:03
 0  126
दस जोड़ो ने थामा एक दूजे का हाथ

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन ,कस्बे में स्तिथ मुमताज मिनी क्रिकेट स्डेडियम में गुरुवार को सर्व महिला कल्याण उत्थान संस्थान के तत्वावधान में सर्व जातिय सामूहिक विवाह का आयोजन बड़ी ही धूमधाम किया गया जिसमें दस जोड़ो ने सात फेरे लेकर गृहस्त जीवन मे प्रवेश किया,इस दौरान सैकड़ो लोग मौजूद रहे

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि रविकांत शिवहरे द्वारा वर वधु को उपहार स्वरूप भेट देकर उनको शुभकामनाएं दी इस दौरान उन्होंने कहा कि दहेज की रोकथाम लगाने के लिये यैसे आयोजन होना जरूरी है इस तरह के आयोजनों से गरीब परिवार की बहनों हाथ पीले होते है,और बहनों का विवाह सम्पन होता है जिसमे किसी भी प्रकार की परेशानी नही होती है,उन्होंने आगे कहा की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना भी चल रही उसमे भी रजिस्ट्रेशन करवा कर योजना का लाभ उठाएं

इस दौरान,नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि रविकांत शिवहरे,कार्यक्रम आयोजक रोहित कुशवाहा,राहुल कुशवाहा,दीपक शाहू,आशीष सोनी,अशोक सोनी,दीपू प्रजापति,आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow