जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

Feb 9, 2024 - 18:52
 0  39
जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी (जालौन) कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम छौंक में किसी बात को लेकर दबंगों ने गांव के युवक के ऊपर जानलेवा हमले के मामले को लेकर पीड़ित ने अपने पिता एवं भारतीय चमार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज अहिरवार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंटकर घटना का मुकदमा दर्ज किये जाने की गुहार लगाई।

कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छौंक निवासी मूलचंद पुत्र मनप्यारे ने आज शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंटकर बताया कि उसका 

 पुत्र संजय कुमार 02 फरवरी 2024 की सुबह 8.30 बजे अपना खेत देखकर अपने घर वापस आ रहा था। प्रार्थी का पुत्र जैसे ही जयनरायन अहिरवार के घर के पस पहुंचा कि इतने में ग्राम छौक निवासी महावीर प्रार्थी के पुत्र को मिला प्राथी के पुत्र ने कहा कि तुम मेरे ऊपर गलत आरोप लगाकर बदनाम क्यों करते हो इतना कहते ही उक्त महावीर पुत्र काशीराम व उसके साथ अनिल कुमार पुत्र हरीराम व महिपाल पुत्र हरीराम व हरीराम पुत्र सुनेर निवासी ग्राम छोंक ने प्रार्थी के पुत्र को मां-बहिन की गालियां देते हुए लात-घूसों, लाठी-डण्डों से मारपीट करने लगे, उक्त लोगों में हरीराम पुत्र सुमेर जो हाथ में कुल्हाड़ी लिये था उसने प्रार्थी के पुत्र के सिर पर जान से मारने की नियत से बार कर दिया जिससे उसका पुत्र लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा, उसके साथ खेत देखकर लौट रहे अनिल कुमार पुत्र मूलचन्द्र, बादू सिंह पुत्र बालादीन निवासी छौक ने प्रार्थी के पुत्र को बचाने का प्रयास किया लेकिन उक लोग नहीं माने तब तक गांव के कई लोग मौके पर एकत्र हो गये, उक्त लोग प्रार्थी पुत्र को मरणासन्न स्थिति में छोड़कर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग गये।पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग सिटी मजिस्ट्रेट से उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow