33 के वी की चपेट में आने से झुलसा मजदूर

कोंच (जालौन) मकान में मजदूरी कर रहा मजदूर बिजली लाइन के करंट से चिपक कर झुलस गया और छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया जहाँ से उसे उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया है।
कोंच नगर में नदीगांव रोड बाईपास पर कनासी गांव निवासी एक व्यक्ति का मकान बन रहा है। थाना कैलिया क्षेत्र के ग्राम सामी गांव निवासी 30 वर्षीय मजदूर शाहरुख पुत्र शहजाद इस निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहा था। रविवार की दोपहर शाहरुख पहली मंजिल की छत पर खड़े होकर पेशाब करने लगा तभी मकान के पिछले हिस्से में नीचे झूल रही 33केवी बिजली लाइन में प्रवाहित करंट की चपेट में आ कर शाहरुख झुलस गया। इसी दौरान करंट के झटके से वह छत से नीचे जमीन पर जा गिरा जिससे वह घायल हो गया। आनन फानन में मकान मालिकने उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलिज रेफर कर दिया गया।
What's Your Reaction?






