अज्ञात चोरों ने समरसेविल की केबिल पर किये हाँथ साफ

कोंच(जालौन) कोतवाली के मुहल्ला आजाद नगर निवासी अशरफ पुत्र शकूर ने दिन शुक्रवार को कोतवाली में पुलिस को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 30 मई 2024 की रात्रि की है जब अज्ञात चोरों द्वारा कोंच बदनपुरा स्थित मेरी आराजी है जिसमें बिधुत संयोजन है व समरसेविल भी डली है उक्त समरसेविल में करीब 60 फीट की केबिल डली हुई हैं जिसको अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है जिसमें मेरा काफी नुकसान हो गया है मै अपने खेत पर कृषि कार्य नहीं कर पा रहा है केबिल की कीमत करीब 9 हजार रुपया है अशरफ ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर केबिल की खोजबीन किये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






