कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

कोंच (जालौन) कांग्रेस नगर इकाई के नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी की अगुआई में दिन शनिवार को कांग्रेसियों ने आयोजित सम्पूर्ण समाधान में मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सोंपते हुए बताया कि नगर में दिनांक 15 मई 2025 को मुख्य मार्ग से करीब 50 मीटर की दूरी पर मुख्य बाजार को जाने बाले रास्ते पर पांच असलहाधारी बदमाशों द्वारा नवीन ज्वैलर्स नाम के प्रतिष्ठान पर धावा बोलकर घटना को अंजाम दिया गया और अपराधी फरार हो गए उक्त घटना से नगर की जनता व्यापारी वर्ग के साथ साथ नगर कांग्रेस अत्यंत चिंतित एवं आक्रोशित है इस समय प्रदेश में अपराध चरम पर है और अपराधी निरंकुश है अपराधियों में प्रशासन का कोई भय नहीं है उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि नगर कांग्रेस कमेटी इस घटना के विरोध में व्यापारी वर्ग के साथ है और घटना की कड़ीं निंदा करती है कि पुलिस प्रशासन इस दुस्साहसिक घटना का तीन दिन के अंदर शीघ्र अनावरण करे एवं अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य करे जिससे कि जनता /व्यापारियों में शासन/ प्रशासन के प्रति विश्वास कायम हो और भय का वातावरण समाप्त हो सके यदि तीन दिन के अंदर घटना का खुलासा नहीं होता है तो जिला एवं नगर कांग्रेस कमेटी धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी इस दौरान सिद्धार्थ दीबोलिया सुल्तान राइन सरताजुद्दीन सुधीर रज्जाक बेद प्रकाश द्विवेदी नवल किशोर जाटव कासिम मंसूरी शमसुद्दीन मुहम्मद जाहिद बबलू शर्मा नसीम अख्तर शकील मकरानी हाजी सेठ नासिर पुनीत वैद्य लालाराम जाहिद सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






