नलकूप में खराबी तथा जलस्तर गिरने से पानी की आपूर्ति हुई प्रभावित

May 24, 2024 - 18:55
 0  38
नलकूप में खराबी तथा जलस्तर गिरने से पानी की आपूर्ति हुई प्रभावित

अमित गुप्ता 

 कालपी (जालौन)

कालपी/जालौन नगर में दो नलकूप में खराबी होने तथा जलस्तर घटने की वजह से कालपी नगर के कई मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो गई है। कमियों को सुधारने के लिए अवर अभियंता की देखरेख में विभागीय कर्मचारी जुटे हुए हैं। वहीं पानी न आने के कारण मोहल्ले वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

नगरीय क्षेत्र में कालपी नगर के 25 वार्डों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल संस्थान ने अलग-अलग स्थानों में 15 नलकूप स्थापित हैं। आये दिन कोई ना कोई नलकूप में स्मरसेबिल की मोटर फूंकने, खराब होने के मामले प्रकाश में आते रहते हैं। 23 मई को नलकूप नंबर 10 मोहल्ला महमूदपुर का समरसेबल मोटर फुक जाने से इंदिरानगर, गणेशगंज, मनीगंज, महमूदपुरा की सप्लाई व्यवस्था ठप्प हो गई। जबकि शुक्रवार को नलकूप नंबर 8 मोहल्ला रामचबूतरा रामबाग में ट्रांसफार्मर के पास पाइपलाइन टूट जाने से आपूर्ति व्यवस्था चरमा गई। वही भीषण गर्मी में जलापूर्ति नहीं होने के कारण सबसे अधिक समस्या महिलाओं तथा बच्चों को उठानी पड़ी। पानी ना आने के कारण लोगों के हैडपम्प में लाइन लगाकर पानी भरा पड़ा। जल संस्थान के अवर अभियंता आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि कमियों को सुधारने के लिए कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के कारण जलस्तर बहुत अधिक नीचे गिर रहा है, जिससे नलकूपों के संचालन तथा आपूर्ति में प्रभाव पड़ रहा है। वरिष्ठ लिपिक सुजात हसन ने बताया कि 23/24 मई की रात में किलाघाट फीडर की बिजली आपूर्ति तथा बार-बार ट्रिप होने से नलकूप की मोटर नहीं चल सकी। जिससे ओवरहेड टैंक में पानी नहीं भर पानी की वजह से जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow