साबुन निरमा चाय न खरीदने पर कोटेदार नहीं दे रहा राशन

कोंच (जालौन) राशन कोटेदारों की रोज रोज नए नए कारनामें सुनने को मिलते हैं लेकिन निरमा साबुन चाय बेचने बाले कोटेदार का कारनामा एक नया पैंतरा है।
मामला ग्राम लाडूपुरा का है जहां का कोटेदार वृषभान सिंह गुर्जर खाद्य सामग्री के साथ साथ जबरन साबुन निरमा चाय इत्यादि देता है और इस सामान का जबरजस्ती पैसा बसूल करता है और न लेने पर कार्ड धारकों को खाद्य सामग्री न देने की बात कहता है जब ग्राम की निवासिनी मीना देवी पत्नी पुरुषोत्तम सिद्धान्त राघवेंद्र कृपाल लाखन चन्द्र प्रकाश भगवानदास मीना देवी जीतेन्द्र सुशील रामखिलोने उदयवीर मान सिंह लक्ष्मी आदि जब अपनी खाद्य सामग्री लेने गए तो उक्त कोटेदार ने इनके साथ भी जबरन साबुन निरमा चाय की पत्ती इत्यादि सामान लेने की बात कही और न लेने पर वापिस लौटा दिया जिस पर ग्राम लाडूपुरा के कार्ड धारकों ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए अनावश्यक सामान जबरन न लगाएं जानेकी मांग की है।
What's Your Reaction?






