चबूतरा साफ करने के दौरान हुए बिवाद पर पुलिस से की शिकायत

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोरा करनपुर निवासिनी अंगूरी शर्मा पत्नी रकेश कुमार ने दिन मंगलवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 8 जुलाई 2025 समय करीब सुवह 7.30 बजे की है जब मै अपने चबूतरे पर पानी डालकर साफ सफाई कर रही थी तभी पड़ोसी श्याम सुंदर पुत्र रामस्वरूप रवि व सुखवीर पुत्रगण श्याम सुंदर गन्दी गन्दी गालियां देने लगे और बोले मेरे दरवाजे पर पानी क्यों बहाती हो तो मैने अपना दरवाजा साफ करने की बात कही और मैने कहा कि तुम छत पर पेशाब करते हो और मेरा कूलर चलने पर बदबू आती है जिससे मै कूलर नहीं चला पातीं हूँ जिस पर उक्त लोग उत्तेजित हो गए और चबूतरे पर पानी डालने व सफाई करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे अंगूरी ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?






