हाइवे किनारे अवैध कब्जे हटाने पर प्रशासन गम्भीर, गरजी जेसीबी

कालपी जालौन स्थानीय प्रशासन तथा कार्यदायी संस्था के तमाम प्रयासों के वावजूद जोल्हूपुर मोड़ चौराहे के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अवैध कब्जों तथा अतिक्रमण की समस्या खत्म नहीं हो पा रही है। अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित द्वितीय तथा दुर्घटना भी होती रहती है।
उल्लेखनीय हो कि जोधपुर मोड़ से कदौरा की ओर जाने वाली मार्ग में चौराहे पर महापुरुषों के नाम से विशाल तोरण द्वारों का कार्य निर्माण अधीन है। किस वजह से समय-समय पर जाम लगने से वाहनों की लंबी कथा लग जाती है। इसी तरह हाईवे रोड के किनारे फैला हुआ है। जिससे यातायात व्यवस्था कैमरा जाती है। एग्जाम में फंसने के कारण यात्रियों को किस तत्व से जूझना पड़ता है। इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुये गत दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कार्यदायी संस्था
एनएचआईटी कॉरिडोर मैनेजर रोशन सिंह, ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विवेक कुमार मिश्रा, नायब तहसीलदार कालपी मुकेश कुमार के साथ पुलिस तथा अतिरिक्त पेट्रोलिंग टीम के संयुक्त अभियान में हाइवे रोड किनारे दर्जन भर से अधिक अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाने की बड़ी कार्यवाही की गई थी।
What's Your Reaction?






