सभाषदों ने पुलिस के खिलाफ एस पी से की शिकायत

Jul 9, 2025 - 18:12
 0  172
सभाषदों ने पुलिस के खिलाफ एस पी से की शिकायत

कोंच (जालौन) नगर पालिका परिषद जालौन के सभाषद दिलीप उर्फ अन्नू शर्मा पुत्र स्व सन्तोष कुमार निवासी मुहल्ला चौधरयाना जालौन एवं सभाषद प्रतिनिधि रविन्द्र उर्फ मोनू यादव निवासी मुहल्ला कछोरान जालौन का तिलक सिंह जाटव से मामूली कहासुनी हो गयी थी जिस पर दोनों पक्षों द्वारा कोतवाली जालौन में प्रार्थना पत्र दिए गए थे लेकिन वुद्ध जीबियों के द्वारा लिखित समझौता कराते हुए प्रभारी निरीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किये थे इसके बाबजूद भी व्यक्तिगत द्वोष के चलते सम्मानित सभाषदों के खिलाफ संगीन धाराओं में पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया उक्त के सम्बन्ध में नगर पालिका परिषद कोंच के सभाषदों ने एक ज्ञापन दिन बुधवार को पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद को देते हुए समझौता पत्रों को स्वीकार करते हुए दोषमुक्त किये जाने की मांग की है इस दौरान नरेश कुशवाहा मनोज मोर गौरव तिवारी मीरा देवी सादाब अंसारी सरताज उद्दीन सहित तमाम सभाषद मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow