पुलिस की कड़ी मेहनत लायी रंग 24 घण्टे के अंदर चोरी हुई ट्राली चोर सहित की बरामद
कोंच (जालौन) कहा जाता है कि कानून के बड़े लंबे हाँथ होते हैं और यह सही भी है पुलिस अगर चाह ले तो कोई भी घटना का अनावरण असम्भव नहीं है ऐसी ही लगनशीलता का उदाहरण पेश करते हुए कैलिया पुलिस ने बताया कि अधिकारियों के परिबेक्षण में व थानाध्यक्ष कैलिया के निर्देशन में मुकद्दमा संख्या 90/2025 धारा 303(2) बी एन एस बनाम अज्ञात से सम्बंधित चोरी की गई ट्रैक्टर की ट्राली व चोरी में प्रयुक्त महेंद्रा ट्रैक्टर तथा एक अदद तमंचा 325 वॉर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 वॉर सहित अनवर पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम सुनाया थाना कैलिया और रिजवान पुत्र इसराइल निवासी ग्राम नरी थाना कैलिया को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया और दर्ज मुकद्दमा में धारा 317(2) बी एन एस की बढोत्तरी करते हुए मुकद्दमा संख्या 91/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगणों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार व रूपेंद्र पाल सिंह हेड कांस्टेविल अजीत सिंह कांस्टेविल आदित्य तिवारी और सचिन परिमार मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
