उसरगांव में आयोजित वाणिज्यिक मेगा कैम्प में 16 मामलों का हुआ निस्तारण

कालपी जालौन शासन की मानसरोवर मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन ने उपभोक्ताओं सभी प्रकार की समस्याओं के त्वरित्व निस्तारण के लिये सोमवार को कालपी उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उसरगांव में एसडीओ धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में वाणिज्यिक मेगा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें उपभोक्ताओं के बिजली संम्बंधित 16 मामलों को निस्तारण करने की कार्यवाही की गई।
उप खंड अधिकारी ने बताया कि 21 जुलाई को उसरगांव में शिविर आयोजित किया गया है। जबकि 22 जुलाई 2025 को कालपी में वाणिज्यिक मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा। विधुत उपगृह उसरगांव के परिसर में आयोजित मेगा कैम्प में वाणिज्यिक कनेक्शनधारी उपभोक्ता सुबह से पहुंचने लगे। वाणिज्यिक मेगा कैम्पे में पहुँचे उपभोक्ताओं की समस्यायों को सुनकर समस्याओं निस्तारण किया गया। इस दौरान लोड वृद्धि तथा राजस्व वसूली की कार्यवाही की गई।उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को उपखण्ड कार्यालय कालपी में वाणिज्यिक मेगा कैम्पों के आयोजन में बिजली संम्बंधित समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से किया जायेगा। मेगा कैम्प के आयोजन से उपभोक्ताओं का समय तथा धन की बचत होती है। मेगा कैंप में खबर अभियंताओं जितेंद्र कुमार नवीन सचान,अभिषेक कुमार भूपेन्द्र सिंह, घनाराम समेत विभागीय कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
फोटो - मेगा कैम्प में उप खंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह तथा कर्मचारी
What's Your Reaction?






